तरनतारन उपचुनाव 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए वापस, कुल 15 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
चंडीगढ़, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब विधानसभा की 21-तरनतारन सीट के उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पर पांच उम्मीदवारों, हरपाल सिंह, निर्मल कौर, गुरमीत कौर, सारिका जोरहा, और हरप्रीत सिंह, ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 20 नामांकन वैध पाए गए। अब पांच नामांकन वापस लेने के बाद, मैदान में कुल 15 उम्मीदवार बचे हैं।
तरनतारन सीट से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में सुखविंदर कौर (शिरोमणि अकाली दल), हरजीत सिंह संधू (भारतीय जनता पार्टी), हरमीत सिंह संधू (आम आदमी पार्टी), करणबीर सिंह (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), शाम लाल गांधी (सच्चो सच पार्टी), नायब सिंह (नेशनलिस्ट जस्टिस पार्टी), अरुण कुमार खुरमी राजपूत (निर्दलीय), हरपाल सिंह भंगू (निर्दलीय), हरबिंदर कौर उस्मान (निर्दलीय), एडवोकेट कोमलप्रीत सिंह (निर्दलीय), जसवंत सिंह सोहल (निर्दलीय), नीतू शटरां वाला (निर्दलीय), मनदीप सिंह (निर्दलीय), मनदीप सिंह खालसा (निर्दलीय), और विजय कुमार (निर्दलीय) शामिल हैं।
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और मतगणना के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को आप पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और अन्य पार्टी नेताओं के साथ 11 नवंबर को होने वाले तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने हेतु एक स्वयंसेवी बैठक को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के 103 गांवों और 23 वार्डों से सदस्य और प्रभारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री मान ने अपने संबोधन की शुरुआत यह कहकर की कि पंजाब को गुरुओं ने हमेशा आगे बढ़कर नेतृत्व करने का आशीर्वाद दिया है।
उन्होंने कहा कि यह धरती दूसरों का मार्गदर्शन करने के लिए बनी है; इसमें नेतृत्व का दिव्य उपहार है। मान ने आगे कहा कि जहां पंजाब ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी सहित कई चुनौतियों का सामना किया है, वहीं उनकी सरकार व्यवस्था को सुधारने और सुधारने के लिए अथक प्रयास कर रही है, और पहले ही काफी प्रगति हासिल कर ली गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Oct 2025 10:25 PM IST












