राजनीति: मनोहर लाल ने गुरुग्राम जलभराव पर चिंता जताई, पंजाब-जम्मू को 5-5 करोड़ सहायता का ऐलान

करनाल, 2 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल मंगलवार को हरियाणा के करनाल दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से हुए भारी नुकसान को देखते हुए हरियाणा सरकार ने दोनों राज्यों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम जलभराव पर भी चिंता व्यक्त की।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "सहायता राशि बहुत जल्द दोनों राज्यों को मिल जाएगी। हरियाणा अपने लोगों की मदद के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों की भी सहायता करेगा।"
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, "केंद्र सरकार भी जल्द पहली किस्त जारी करेगी। इसके अलावा, बाढ़ से प्रभावित फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए कृषि मंत्री का पंजाब दौरा प्रस्तावित है, ताकि किसानों को उचित मुआवजा दिया जा सके। किसान देश के अन्नदाता हैं, उनकी हर संभव मदद की जाएगी।"
मनोहर लाल ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश पर चिंता जताते हुए कहा, "पिछले 40 वर्षों का बारिश का रिकॉर्ड टूटा है, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी है।" सामाजिक संगठनों और आम जनता से इस संकट में सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार भी राहत कार्यों में जुटी हैं।
गुरुग्राम में बारिश से हुए जलभराव पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर में ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या पैदा की। उन्होंने लोगों से मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा, "मैं खुद मेट्रो से यात्रा करता रहा हूं। जनता को भी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए ऐसे साधनों का उपयोग करना चाहिए।" सरकार सड़कों और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दीर्घकालिक योजनाओं पर काम कर रही है।
इसके अलावा, मनोहर लाल ने करनाल में देशभर से आए करीब 70 नगर निगम मेयरों को संबोधित किया। उन्होंने बेहतर शहरी विकास और प्रशासन के लिए विचार-विमर्श किया और भविष्य में और प्रभावी कार्य योजनाओं पर जोर दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Sept 2025 7:48 PM IST