आपदा: हिमाचल में बादल फटने से हुए नुकसान पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जताई चिंता
शिमला, 1 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के बाद गुरुवार तड़के बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लापता हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने इस पर अपनी चिंता व्यक्त की है।
हिमाचल प्रदेश में अब तक लगभग 50 से अधिक लोग लापता हो गए हैं। इनमें से कुछ लोगों का पता अब भी नहीं चल पाया है। दो लोगों की मौत की सूचना भी मिली है, जिनके शव नेशनल हाईवे के पास मिले थे।
बारिश ने मनाली को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले हाईवे को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। यह न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है, बल्कि पर्यटन उद्योग के लिए भी झटका है।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से बात की है और उन्हें जमीनी स्थिति की जानकारी दी है। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। बचाव और नुकसान की भरपाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में जो फिर से बारिश के कारण जो नुकसान हुआ है, वह सबके लिए चिंता का कारण है। आज मेरी मुख्यमंत्री जी से भी बात हुई है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई है। जो नुकसान की जानकारी प्राप्त हुई है उसके मुताबिक हिमाचल प्रदेश में लगभग 50 से ज्यादा लोग लापता हैं और दो लोगों के शव मिले हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान हुआ है।”
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक और भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं, और स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 4:03 PM IST