राजनीति: दिल्ली में छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत रियायत की मांग, एसैप ने भाजपा सरकार को घेरा

दिल्ली में छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत रियायत की मांग, एसैप ने भाजपा सरकार को घेरा
आम आदमी पार्टी (आप) के छात्र संगठन एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एसैप) ने दिल्ली में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत रियायत देने की मांग उठाई है।

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के छात्र संगठन एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एसैप) ने दिल्ली में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत रियायत देने की मांग उठाई है।

संगठन ने इस मुद्दे पर भाजपा और उसके छात्र संगठन एबीवीपी सहित कांग्रेस और एनएसयूआई को भी वादाखिलाफी का आरोपी ठहराया है।

एसैप की नेता ईशना गुप्ता ने कहा कि कॉलेज फीस में लगातार बढ़ोतरी और महंगाई ने छात्रों पर भारी आर्थिक बोझ डाल दिया है। रोजाना मेट्रो यात्रा करने वाले छात्र 60 से 100 रुपए प्रतिदिन और 1,800 से 3,000 रुपए प्रति माह सिर्फ किराए पर खर्च कर रहे हैं। अगर यह पैसा बच जाए तो छात्र इसे अपनी पढ़ाई, स्किल डेवलपमेंट या किताबों में निवेश कर सकते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि एबीवीपी, एनएसयूआई और भाजपा ने अपने-अपने चुनावी घोषणापत्रों में रियायती मेट्रो पास देने का वादा किया, लेकिन कभी ठोस कदम नहीं उठाया। भाजपा ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में जरूरतमंद छात्रों के लिए 4,000 रुपए तक का मेट्रो किराया माफ करने का वादा किया था, लेकिन यह भी अन्य गारंटियों की तरह अधूरा रह गया।

एसैप के दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री ओम सिंह ने कहा कि 2015, 2023 और 2024 में एबीवीपी और 2015 व 2023 में एनएसयूआई ने भी मेट्रो किराए में रियायत देने का वादा किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एनएसयूआई का दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यक्ष होने के बावजूद संगठन ने छात्रों के लिए मेट्रो पास दिलाने या बुनियादी सुविधाओं में सुधार की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

एसैप के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि मेट्रो पास, अच्छी लाइब्रेरी और अन्य बुनियादी सुविधाएं छात्रों के लिए जरूरी हैं। बुधवार से एसैप दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस और सभी कॉलेजों में 16 दिवसीय अभियान शुरू करेगा, जिसके तहत छात्रों से समर्थन जुटाया जाएगा। संगठन ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति और डीएमआरसी चेयरमैन को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द छात्रों के लिए 50 प्रतिशत रियायती मेट्रो पास लागू करने की मांग की है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story