अपराध: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ अभियान, 50 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ अभियान, 50 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल-8 के अंतर्गत आने वाले गांव तालड़ा में प्राधिकरण ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मंगलवार को चले इस अभियान के दौरान करीब 50 हजार वर्ग मीटर अधिसूचित क्षेत्र को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया।

ग्रेटर नोएडा, 12 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल-8 के अंतर्गत आने वाले गांव तालड़ा में प्राधिकरण ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मंगलवार को चले इस अभियान के दौरान करीब 50 हजार वर्ग मीटर अधिसूचित क्षेत्र को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया।

यह कार्रवाई प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों की निगरानी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई, जिससे अभियान के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आ सके।

अधिकारियों ने बताया कि तालड़ा गांव का यह क्षेत्र लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में था। अधिसूचित भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से निर्माण कर लिया था, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। प्राधिकरण को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई तय की गई।

अभियान को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण ने पहले से योजनाबद्ध रणनीति तैयार की। स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। भारी मशीनरी की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ा गया और कब्जा हटाया गया। ओएसडी एसआर. रामनयन सिंह ने कहा कि अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण समय-समय पर ऐसे अभियान चलाकर भूमि को मुक्त कराएगा और उसे नियोजित विकास कार्यों में उपयोग करेगा।

स्थानीय निवासियों ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया और उम्मीद जताई कि खाली कराई गई भूमि का उपयोग सार्वजनिक सुविधाओं के लिए किया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध निर्माण से बचें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से न केवल 50 हजार वर्ग मीटर भूमि मुक्त हुई, बल्कि प्राधिकरण का संदेश भी स्पष्ट हो गया कि अवैध कब्जा किसी भी हालत में नहीं चलेगा।

अभियान का नेतृत्व प्राधिकरण के ओएसडी एसआर. रामनयन सिंह और जीएम एसआर. एके सिंह ने किया। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, नरोत्तम सिंह, रतिक, प्रभात शंकर, प्रबंधक राकेश बाबू, स्वतंत्र वर्मा, मिथलेश कुमार, बृजेन्द्र कुशवाह, सहायक प्रबंधक डीपी. श्रीवास्तव, रामकिशन समेत वर्क सर्कल-8 के सभी तकनीकी और फील्ड सुपरवाइजर मौजूद रहे।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story