राष्ट्रीय: बिहार में 50 हजार का इनामी अपराधी अरविंद सहनी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

हाजीपुर, 14 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले में गुरुवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा 50 हजार का इनामी अपराधी घोषित अरविंद सहनी को पुलिस ने मार गिराया।
इस मुठभेड़ में विशेष कार्य बल के एक जवान के घायल होने की भी खबर है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी वैशाली थाना क्षेत्र के चिन्तामनीपुर स्कूल के पास बगीचे में इकट्ठा हुए हैं।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की एक टीम संबंधित इलाके में छापेमारी करने पहुंच गई। पुलिस को देखते ही अपराधी फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की। पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया, जबकि अन्य फरार होने में सफल रहे। पुलिस तत्काल घायल अपराधी को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अरविंद सहनी के रूप में की गई है। मृतक मूल रूप से वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव का रहने वाला बताया जाता है। अपराधी अरविंद सहनी पर सोना लूट, डकैती और रोड डकैती के मुजफ्फरपुर, वैशाली और मोतिहारी में दर्जनों मामले दर्ज हैं। बताया गया कि दूसरे राज्यों में भी उसने सोना लूट की जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया चुका है।
मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस घटना की पुष्टि वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने की है। बताया गया कि विभिन्न जिलों की पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। घटनास्थल पर एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है। मौके पर वैशाली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और बिहार एसटीएफ के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2025 10:57 PM IST