राजनीति: महाराष्ट्र में किसानों की फसलें खराब, राहत के लिए प्रति हेक्‍टेयर 50 हजार दे सरकार हर्षवर्धन सपकाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार पर जुबानी हमला किया। उन्‍होंने कहा कि बारिश से हुए नुकसान की वजह से प्रदेश के किसानों की स्थिति खराब है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और कृषि मंत्री ने चुप्पी साध रखी है। ऐसे में सरकार से मेरी मांग है कि किसानों को प्रति हेक्‍टेयर 50 हजार रुपए दिए जाने चाहिए।

मुंबई,15 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार पर जुबानी हमला किया। उन्‍होंने कहा कि बारिश से हुए नुकसान की वजह से प्रदेश के किसानों की स्थिति खराब है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और कृषि मंत्री ने चुप्पी साध रखी है। ऐसे में सरकार से मेरी मांग है कि किसानों को प्रति हेक्‍टेयर 50 हजार रुपए दिए जाने चाहिए।

सपकाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि किसान गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं और सरकार न तो कोई कार्रवाई कर रही है और न ही कोई कदम उठाने को तैयार है। जब से यह सरकार सत्ता में आई है, महाराष्ट्र की स्थिति खराब है। किसान की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। खेती की जमीन भी खराब हो चुकी है। प्रदेश के किसानों को प्रति हेक्‍टेयर 50 हजार रुपए दिए जाने चाहिए। सरकार खेती की खराब जमीन के लिए राहत पैकेज भी दे।

उन्होंने कहा कि हम अपनी मांग को दोहराते हैं। किसानों की परेशानी में न तो मुख्‍यमंत्री साथ हैं और न ही कृषि मंत्री; कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। प्रदेश सरकार जनता को जातियों के मुद्दे पर लड़ाने का काम कर रही है। इसकी हम निंदा करते हैं।

हर्षवर्धन सपकाल ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब यह कानून लाया गया था, तब कांग्रेस ने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया था। लड़ाई अभी भी जारी है। वास्‍तव में यह मोदी सरकार का वक्फ बोर्ड की आड़ में जमीन हथियाने का एक षड्यंत्र है।

उन्‍होंने भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुए एशिया कप को लेकर पीएम मोदी पर जुबानी हमला किया। उन्‍होंने कहा कि दुबई में खिलाड़ी देश के लिए खेलने गए थे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में देश की भूमिका रखनी चाहिए। अगर वह इस मुद्दे पर ऑल पार्टी के साथ चर्चा करना चाहते हैं, तो जरूर करें। पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट मैच को लेकर जो नरमी दिखाई है, इसके लिए भी क्‍या ट्रंप ने फोन किया था? इस बारे में भी चर्चा करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2025 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story