ओडिशा पीताबास हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 50 लाख में तय हुआ था ‘सौदा’
ब्रह्मपुर (ओडिशा), 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। वकील पीताबास पांडा की सनसनीखेज हत्या के मामले में ब्रह्मपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड का सौदा 50 लाख रुपए में तय हुआ था। आरोपियों ने हत्या से पहले ही शार्प शूटर को 10 लाख रुपए एडवांस के रूप में दिए थे, जबकि बाकी 40 लाख रुपए हत्या के बाद देने की बात हुई थी। पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।
ब्रह्मपुर एसपी के मुताबिक, हत्या की साजिश पूर्व विधायक बिक्रम पांडा, पूर्व महापौर शिबा शंकर दास उर्फ पिंटू, पार्षद मलय बिशोयी और मदन दलेई ने मिलकर रची थी। इस पूरी योजना का संचालन बिक्रम पांडा के इशारे पर हुआ। हत्या को अंजाम देने के लिए बिहार से एक शार्प शूटर को बुलाया गया था।
पुलिस के अनुसार, घटना के दिन चिंटू प्रधान गाड़ी चला रहा था, जबकि कुरुपति भुया ने गोली चलाई। आरोपी ने वारदात से पहले नई शर्ट और पैंट पहनकर पहचान छिपाने की कोशिश की थी। इससे पहले भी पीताबास पांडा की हत्या के तीन असफल प्रयास किए जा चुके थे। बताया जा रहा है कि बार काउंसिल चुनावों के दौरान ही यह रंजिश शुरू हुई थी।
एसपी ने बताया कि पिंटू दास के खिलाफ पहले से 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि बिक्रम पांडा के खिलाफ आपराधिक साजिश के पुख्ता सबूत मिले हैं। उमा बिशोयी के पास इस पूरी रकम का प्रबंधन था।
पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बिक्रम पांडा, पिंटू दास, मलय बिशोयी, मदन दलेई, कुरुपति भुया, सुदर्शन जेना, चिंटू प्रधान, शिशु कुमार पासवान, कुंदन कुमार, बिपिन स्वैन, योगी दत्ता, उमा बिशोयी, सीमांचल नाहक, योगेंद्र राउत और राजेंद्र कुमार साहू शामिल हैं। कुल 15 लोग इस साजिश में शामिल बताए जा रहे हैं, जिनमें से तीन फरार हैं।
पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी बिक्रम पांडा को सुरक्षा के बीच ब्रह्मपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में उससे लंबी पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में पुलिस की जांच जारी है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 9:51 PM IST