अखिल, ऐश्वर्या ने जकार्ता में पुरुषों की 50 मीटर राइफल भारत की बढ़त कायम रखी
जकार्ता, 12 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के अखिल श्योरण और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शुक्रवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में भारत की बढ़त कायम रखी, जिससे भारत ने मौजूदा एशिया ओलंपिक क्वालीफिकेशन राइफल/पिस्टल में अपना दबदबा बनाए रखा।
अखिल, ऐश्वर्या और स्वप्निल कुसाले की तिकड़ी ने पुरुषों की 3पी टीम में भी स्वर्ण पदक जीता, जिससे भारत के कुल 10 स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक हो गए, जबकि अभी दो मुकाबले बाकी हैं।
सभी तीन भारतीय पुरुषों ने व्यक्तिगत प्रतियोगिता के फाइनल में आसानी से जगह बना ली, जिसमें ऐश्वर्या (588) दूसरे, अखिल (586) तीसरे और स्वप्निल (584) चौथे क्वालीफाइंग स्थान पर रहे जबकि, चीन के यू हाओ 589 के साथ 44 खिलाड़ियों के मजबूत क्षेत्र में शीर्ष पर रहे।
अखिल को 45-शॉट के फ़ाइनल में लगातार निशानेबाजी का फल मिला और वह हर स्थिति में आगे रहे।
पहले नीलिंग पोजीशन में 153, प्रोन में 154 और फिर पहले 10 स्टैंडिंग शॉट्स में 100.9 का स्कोर हासिल कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
भारतीय तिकड़ी ने 14 अंकों के भारी अंतर के साथ 1758 अंकों के साथ चीन पर टीम स्वर्ण भी जीता।
--आईएएनएस
एएमजे/आरआर
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jan 2024 3:31 PM IST