'तुमने 500 जिंदगी खराब की है', पवन सिंह का खेसारी लाल यादव पर पलटवार
पटना, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भोजपुरी एक्टर-सिंगर और भाजपा कार्यकर्ता पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर जोरदार पलटवार किया।
दरअसल, ज्योति सिंह पिछले दिनों पति पवन सिंह से मुलाकात करने पहुंची थी। लेकिन, वहां पुलिस के आने से विवाद हो गया। इस पारिवारिक मुद्दे पर खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह का सपोर्ट करते हुए कहा था कि पवन सिंह बहुत गलत कर रहे हैं। जो अपने परिवार का ध्यान नहीं रख सकता, वो जनता के दुख को कैसे समझेगा।
उन्होंने मंच से भी पवन सिंह पर निशाना साधा था। अब, पवन सिंह ने तीखे तरीके से खेसारी लाल यादव को दो टूक बातें कही हैं।
पवन सिंह ने कहा, "मंच से मुझे लेकर कहा कि मैंने चार-चार जिंदगी बर्बाद की है, हम एक पर हैं, वो तो मुझे पता है कि कौन कितना सच्चा है, अब मैं बोलूं कि तुमने 500 जिंदगियों को खराब किया है।"
पवन सिंह ने मामले में किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन, भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और रानी चटर्जी खुलकर खेसारी लाल यादव पर आरोप लगा चुकी हैं।
काजल राघवानी ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे शादीशुदा होते हुए भी खेसारी लाल यादव ने उनसे शादी का वादा किया था। काजल ने बताया था, "खेसारी कहते थे कि वो अपनी पत्नी के साथ खुश नहीं थे, इसलिए हमारा रिश्ता शुरू हुआ। मैं पांच साल तक उनके साथ लॉयल रही थी, लेकिन उन्होंने रिश्ता खत्म कर दिया।"
हालांकि, खेसारी का कहना था कि उनका काजल से कभी भी दोस्ती से ज्यादा रिश्ता नहीं रहा, वो सिर्फ बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।
इससे पहले भी खेसारी पवन सिंह पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, "पवन सिंह कहते हैं कि वो एक पानी पर नहीं टिकते हैं, मैं इसका क्या मतलब निकालूं? एक पानी पर नहीं रहते। लेकिन, एक बीवी के साथ तो रह सकते हैं। मैं एक बीवी के साथ रहता हूं, क्योंकि मेरे लिए वो रिश्ता बहुत कीमती है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Nov 2025 10:43 PM IST












