मध्य प्रदेश के राम पथ गमन क्षेत्र को रोशन करेंगे तीन लाख 51 हजार दीपक
भोपाल, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाले राम पथ गमन क्षेत्र में देव प्रबोधिनी एकादशी पर विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर तीन लाख 51 हजार से ज्यादा दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे।
श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर एक नवंबर, दीपोत्सव पर्व-2025 के तहत राम पथ गमन क्षेत्र के नौ स्थलों पर 3,51,111 दीपों से श्रीरामचंद्र, माता सीता, मां नर्मदा, मां मंदाकिनी की दीप आराधना की जाएगी। दीप प्रज्वलन के साथ ही भक्ति संगीत संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
न्यास के सीईओ एनपी नामदेव ने बताया कि आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करने वाला यह आयोजन जन-जन तक प्रभु श्रीरामंचद्र के आदर्शों को सम्प्रेषित करेगा। अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक में रामघाट पर मां नर्मदा के पुण्य तट पर 51,000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।
मां नर्मदा के उद्गम मंदिर के मुख्य पुजारी के साथ सात पुरोहित मां नर्मदा की महाआरती करेंगे। इसी तरह सतना जिले के चित्रकूट स्थित राघव प्रयाग घाट पर 1,11,111 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। चित्रकूट के पावन घाट पर 15 पंडितों द्वारा मां मंदाकिनी की महाआरती की जाएगी। चित्रकूट के पंचवटी घाट पर 21 हजार दीप प्रज्वलन के साथ ही मां मंदाकिनी की महाआरती की जाएगी।
इसी क्रम में शारदा देवी की नगरी मैहर में आल्हा तलैया के पुण्य तट पर 51000 दीप प्रज्वलित होंगे। साथ ही सात पंडितों द्वारा मां शारदा की महाआरती की जाएगी। नर्मदापुरम् के सेठानी घाट पर 51000 दीप आराधना के साथ सात पंडितों द्वारा मां नर्मदा की महाआरती की जाएगी। दीपोत्सर्ग के कार्यक्रम में कटनी के कटायेघाट पर 15,000 दीप प्रज्वलन एवं 5 पंडितों द्वारा महाआरती की जाएगी।
बताया गया है कि पन्ना के धरम सागर तालाब के तट पर 11 हजार दीप प्रज्वलन के साथ महाआरती की जाएगी। उमरिया के प्राचीन सगरा मंदिर प्रांगण में 31,000 दीप अर्पण किए जाएंगे और महाआरती की जाएगी। शहडोल के श्रीरामचंद्र पथ गमन स्थल सीतामढ़ी (गंधिया) में 5 नवंबर को 11,000 दीप प्रज्वलन के साथ श्रीरामचंद्र और माता सीता की महाआरती की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2025 8:43 PM IST











