राष्ट्रीय: पश्चिम बंगाल पीएम मोदी ने दुर्गापुर में 5400 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

दुर्गापुर, 18 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा दुर्गापुर, स्टील सिटी होने के साथ ही भारत की श्रमशक्ति का भी एक बड़ा केंद्र है। देश के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमें इसी भूमिका को मजबूत करने का अवसर मिला है। यहां 5,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा है। इसके पीछे भारत में दिख रहे वो बदलाव हैं, जिन पर विकसित भारत की इमारत का निर्माण हो रहा है। इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। हमारा रास्ता है विकास से सशक्तिकरण, रोजगार से आत्मनिर्भरता और संवेदनशीलता से सुशासन।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में गैस कनेक्टिविटी के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। पिछले एक दशक में, हर घर तक रसोई गैस पहुंची है और दुनिया ने इसकी सराहना की है। हमने वन नेशन, वन गैस ग्रिड विजन पर काम किया और प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना बनाई। इसके तहत पश्चिम बंगाल समेत देश के छह पूर्वी राज्यों में पाइपलाइन बिछाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज दुर्गापुर की धरती भी नेशन गैस ग्रिड का हिस्सा बन गई। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। पूरे देश में हम एक ही लक्ष्य से एकजुट हैं, भारत को एक विकसित देश बनाना। हम पश्चिम बंगाल को भारत की विकास यात्रा का मजबूत इंजन बनाकर रहेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2025 5:08 PM IST