राष्ट्रीय: झारखंड के गोड्डा में बुजुर्ग दंपति की हत्या कर जला दी लाशें, अधजले कंकाल बरामद, दो गिरफ्तार
गोड्डा, 26 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के गोड्डा में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या उनके पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने कर दी और उनकी लाशें चुपचाप जला दी। पुलिस ने वारदात के एक हफ्ते बाद दोनों के अधजले कंकाल बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कैरासोल गांव में रहने वाले अनंत मडैया और उनकी पत्नी सावित्री देवी एक हफ्ते से लापता थे। उनके घर में कोई और नहीं था। गांव के लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो पता चला कि उनका पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा था। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो खून के निशान मिले।
इसके बाद पड़ोसी वीरेंद्र मड़ैया और मिथिलेश मड़ैया को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने दपंति की हत्या कर लाशें जला देने की बात कबूल की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दोनों के अधजले कंकाल बरामद किए हैं। मृतक अनंत मडैया का खून लगा एक गमछा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी सगे भाई हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Feb 2024 1:37 PM IST