राष्ट्रीय: बिहार विधायक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, 1 गिरफ्तार

बिहार  विधायक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, 1 गिरफ्तार
बिहार के कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नीरज पासवान के रूप में की गई है।

कटिहार, 6 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नीरज पासवान के रूप में की गई है।

मृतक कोढ़ा की विधायक कविता पासवान का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, पासवान सुबह कहीं जा रहे थे तभी संग्राम संघ ड्राइवर टोला के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की छवि आपराधिक प्रवृति की बतायी जा रही है। कटिहार में पूर्व मेयर शिवराज पासवान की हत्या मामले में मृतक आरोपी था और हाल में ही जमानत लेकर जेल से छूटकर बाहर आया था।

पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या इस मामले को राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा मामला बताकर मामले की जांच कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 March 2024 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story