क्रिकेट: सीवीएस ने जाकिर हुसैन कॉलेज को 6 विकेट से हराया

सीवीएस ने जाकिर हुसैन कॉलेज को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस) प्रथम गोसाईं के नाबाद अर्धशतक की मदद से सीवीएस कॉलेज ने जाकिर हुसैन कॉलेज को द्वितीय स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में 6 विकेट से पराजित किया।

इस अवसर पर पीजीडीएवी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कृष्णा शर्मा, डॉ. विकास गुप्ता (कुलसचिव, दिल्ली विश्वविद्यालय), भारत भूषण अरोड़ा (सुविख्यात समाज सेवी) ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

डॉ. विकास गुप्ता ने सिक्का उछालकर मैच शुरू कराया। जाकिर हुसैन कॉलेज टीम टॉस जीतकर 20 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हो गई। हार्दिक ने 35 और शौर्य सूद ने 28 रन बनाए। सुमित अरोड़ा ने तीन और तुषार व आर्यन ने दो-दो विकेट झटके।

जवाब में सीवीएस कॉलेज ने 13.1 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। उनकी ओर से प्रथम गोसाईं ने 27 गेंदों में नाबाद 50 और यश मक्कड़ ने 21 रन बनाये। अंशु कौशिक ने 2 विकेट चटकाए।

प्रो. राकेश कुमार और प्रो. सुरेंद्र सिंह (वाणिज्य विभाग, पीजीडीएवी कॉलेज) द्वारा सी.वी.एस. कॉलेज के प्रथम गोसाईं को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 May 2024 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story