राजनीति: किसानों ने कहा, 'खाद के लिए सुबह 6 बजे से लाइन में लग रहे हैं, फिर भी नहीं मिल पा रहा है'

किसानों ने कहा, खाद के लिए सुबह 6 बजे से लाइन में लग रहे हैं, फिर भी नहीं मिल पा रहा है
मध्यप्रदेश के दतिया में डीएपी खाद की कमी से किसान परेशान हो रहे हैं। किसानों को खाद के लिए सुबह 6 बजे लाइन में लगना पड़ता है। चार घंटे के बाद सुबह 10 बजे टोकन बांटे जाते हैं।

दतिया, 9 नवंबर(आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के दतिया में डीएपी खाद की कमी से किसान परेशान हो रहे हैं। किसानों को खाद के लिए सुबह 6 बजे लाइन में लगना पड़ता है। चार घंटे के बाद सुबह 10 बजे टोकन बांटे जाते हैं।

किसान टोकन के हिसाब से खाद लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं। लेकिन, पूरा दिन खराब होने के बावजूद इस बात की गारंटी नहीं होती है कि किसानों को खाद मिलेगी।

खाद की किल्लत की वजह से स्थिति यह हो गई है कि खाद बांटने के लिए प्रशासन को पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है। हाल ही में किसानों ने कृषि उपज मंडी के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। किसानों ने मंडी के सामने जाम लगा दिया था। उल्लेखनीय है कि दतिया जिले में रबी सीजन में 81 हजार 400 टन यूरिया, डीएपी, एनपीके खादों की डिमांड प्रशासन को भेजी गई। लेकिन, अब तक जिले में सिर्फ 24 हजार 57 टन ही खाद उपलब्ध हो सका है। यही कारण है कि जिले में खाद का संकट गहराने लगा है।

खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान ने बताया है कि दो बोरी खाद चाहिए। लेकिन, घंटों इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिली है। सरकार को जब वोट चाहिए होता है तो वोट मिल जाता है। लेकिन, इसके बाद हमारी सुध नहीं ली जाती है।

एक अन्य किसान ने बताया खाद लेने के लिए 70 साल के बुजुर्ग भी परेशान हो रहे हैं। प्रशासन सुध नहीं ले रहा है। हम रोज यहां आकर सिर्फ परेशान ही हो रहे हैं।

वहां उपस्थित दूसरे किसानों ने बताया है कि सुबह 10 बजे आए थे। 180 टोकन बांटे गए हैं। इसके बाद टोकन नहीं बांटे गए। खाद लेने के लिए सुबह 6 बजे लाइन में लगना पड़ रहा है। पूरे दिन का समय बर्बाद हो जाता है लेकिन, इस बात की गारंटी नहीं है कि खाद मिलेगी या नहीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Nov 2024 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story