राष्ट्रीय: रांची में मोबाइल स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, 6 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा, 18 जुलाई (आईएएनएस)। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में मोबाइल स्नैचिंग गैंग को पकड़ा है। ये गैंग कई इलाकों में लगातार स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर दहशत मचा चुका था।
इस गैंग के अपराधी अपने साथ चाकू रखते थे, जिसके बल पर ये राहगीरों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। इनके पास से लूट और स्नैचिंग के 28 मोबाइल बरामद हुए हैं। ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पुलिस ने इस गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 मोबाइल फोन (लूट और चोरी के), दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, 3 अवैध चाकू और लूट के मोबाइल को बेचने के बाद बचे हुए 900 रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, 13 जुलाई को शिकायतकर्ता ने सूचना दी थी कि साइट-5, 6 प्रतिशत एरिया में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसका और उसके साथी का मोबाइल फोन लूट लिया। इस मामले में कासना थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। 17 जुलाई को पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कार्रवाई करते हुए घटना का सफल अनावरण किया।
पुलिस ने निहालदेव पार्क, कासना से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान मोनू, साहिल उर्फ फरियाज, जग्गू उर्फ मोहित, गोलू कुमार, रवि और अरुण के रूप में हुई है। इन आरोपियों के कब्जे से उस वारदात में लूटे गए दोनों मोबाइल फोन बरामद हुए, साथ ही अन्य चोरी के 26 मोबाइल, दिल्ली से चोरी की गई एक स्प्लेंडर बाइक और तीन अवैध चाकू भी बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इनमें से कुछ पर पहले भी गौतमबुद्धनगर और दिल्ली में चोरी, लूट और अवैध हथियारों से जुड़े केस दर्ज हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2025 6:32 PM IST