मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'वृषभ' 6 नवंबर को होगी रिलीज

चेन्नई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वृषभ' का इंतजार उनके फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। इसके मेकर्स ने फाइनली इसकी घोषणा कर दी है। अब यह फिल्म 6 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अपनी एक्स टाइमलाइन पर अभिनेता मोहनलाल ने भी इसकी एक तस्वीर शेयर करते हुए यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "जमीन हिल रही है। आसमान जल रहा है। नियति ने अपना योद्धा चुन लिया है। ‘वृषभ’ 6 नवंबर को आ रही है।"
इस फिल्म को पहले 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन किसी अज्ञात कारण से इसे आगे टाल दिया गया। इस साल की शुरुआत में मोहनलाल के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया गया था।
पहले पोस्टर को देखने के बाद ही मोहनलाल के फैंस इस फिल्म के लिए उत्साहित हो गए थे। इसमें वह गोल्डन रंग का एक कवच पहने योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे थे। लंबे बाल, घनी दाढ़ी और सफेद तिलक के साथ वह बहुत ही शानदार दिख रहे थे। इसमें वह नाक में नथ भी पहने दिखाई दिए।
इसका पोस्टर शेयर करते हुए तब मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "मेरे जन्मदिन पर इसका अनावरण इसे और भी सार्थक बनाता है- आपका प्यार हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है।"
'वृषभ' को फिल्म निर्माता नंद किशोर ने लिखा है, वही इसके डायरेक्टर भी हैं। कनेक्ट मीडिया और बालाजी टेलीफिल्म्स मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। 'वृषभ' को मलयालम और तेलुगु में एक साथ फिल्माया गया है।
यह फिल्म दर्शकों को तेलुगु, मलयालम, हिंदी, तमिल और कन्नड़ जैसी 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। 'वृषभ' से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। इससे पहले उनकी बॉलीवुड फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी। अब 'वृषभ' के जरिए शनाया के पास साउथ में अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा मौका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 9:13 PM IST