देहरादून : तकनीकी खराबी आने से गिरी लिफ्ट, 6 लोगों की बची जान
देहरादून, 6 जनवरी (आईएएनएस)। देहरादून के स्वास्थ्य महानिदेशालय में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। महानिदेशालय में लगी लिफ्ट की केबल में अचानक कुछ तकनीकी खराबी आ गयी और लिफ्ट नीचे जा गिरी।
अचानक लिफ्ट गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के समय लिफ्ट में 6 लोग थे। गनीमत रही कि लिफ्ट सवार 6 लोगों को कोई चोट नहीं आयी और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। लिफ्ट को बंद कर दिया गया है।
स्वास्थ्य महानिदेशालय में पहले भी ऐसा हादसा हो चुका है। इसके पहले भी तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव नितेश झा समेत विभाग के बड़े अधिकारी भी लिफ्ट में मौजूद थे। उस दौरान भी लिफ्ट को लेकर सवाल खड़े हुए थे। लेकिन, अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया।
--आईएएनएस
स्मिता/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jan 2024 5:53 PM IST