सहारनपुर में 6 लाख रुपये के चरस के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
सहारनपुर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की थाना मिर्जापुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को कथित तौर पर 10.5 किलो चरस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सहारनपुर के थाना मिर्जापुर के पोल निवासी इस्तकार के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा गया। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने नशे के सामान की खरीद-फरोख्त में शामिल होने की पुष्टि की।
आरोपी बिहार के बेतिया जिले से एक महिला के माध्यम से चरस को कम दामों पर लाकर सहारनपुर और उत्तराखंड के मसूरी और देहरादून जिलों में अधिक दामों पर बेचते था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के कब्जे से बरामद चरस की कीमत 6 लाख रुपये है। मामले में आगे की जांच जारी है।
--आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2024 6:44 PM IST