राष्ट्रीय: कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
नोएडा के सलारपुर के सेक्टर-101 में मेट्रो पिलर के पास एक खाली पड़े प्लॉट में बने कबाड़ के गोदाम में सोमवार रात हुई आतिशबाजी के चलते आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

नोएडा, 23 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा के सलारपुर के सेक्टर-101 में मेट्रो पिलर के पास एक खाली पड़े प्लॉट में बने कबाड़ के गोदाम में सोमवार रात हुई आतिशबाजी के चलते आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निशमन कर्मियों ने कबाड़ से पहले प्लास्टिक को अलग किया। इसके बाद आग को बुझाना शुरू किया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि आग सलारपुर सेक्टर 101 मेट्रो पिलर नंबर 77 के पास खाली प्लॉट में कबाड़ में लगी थी। किसी ने अवैध रूप से यहां कबाड़ डाला था। जिसमें पटाखा या अन्य चीज से आग लगी। आग पर काबू कर लिया गया। किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है।

सीएफओ ने अपील की खाली पड़े प्लॉट या अन्य स्थानों पर खुले में कबाड़ न डाला जाए। इससे आग लगने की संभावना कहीं ज्यादा होती है। जिस खाली प्लॉट पर आग लगी। उसके आसपास काफी रिहाइशी इमारत और मकान हैं। ऐसे में आग बढ़ती या चिंगारी उठती तो कहीं और भी आग लग सकती थी।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jan 2024 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story