अपराध: मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार व दूसरा फरार
गाजियाबाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद पुलिस की बीती रात चेकिंग के दौरान दो लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगनेे से एक बदमाश घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
इन दोनों ने गाजियाबाद के कई इलाकों में मोबाइल और पर्स लुुटेरों ने आतंक मचा रखा था। 25 जनवरी की रात को भी इन्होंने एक व्यक्ति से लूट की थी, इसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना लिंक रोड पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले 1 अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हुआ है तथा एक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी की बाइक बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि 25 जनवरी की रात में थाना लिंक रोड क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने एक व्यक्ति का मोबाल फोन लूट लिया था। इसके बाद पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी। 26 जनवरी की रात पुलिस को सूचना मिली की मोटरसाइकिल सवार दो लोग लूट के इरादे से निकले हैं। इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच इंद्रप्रस्थ कॉलेज के पीछे जाने वाली सड़क पर मुठभेड हो गयी। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। इसके जवाब में थाना पुलिस ने भी जवाबी करवाई की, इसमें एक बदमाश घायल हो गया।
पुलिस पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम नीतिश कसाना (25) निवासी लोनी बताया और साथ ही यह भी बताया कि उसने अपने फरार साथी लोकेश ने मिलकर साहिबाबाद मेट्रो रैपिड स्टेशन फ्लाई ओवरके पास से लगभग 10 दिन पूर्व स्कूटी सवार दो लड़कियों से बैग भी छीना था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2024 12:49 PM IST