व्यापार: सोने की कीमत में बीते 6 वर्षों में 200 प्रतिशत का उछाल दर्ज रिपोर्ट

सोने की कीमत में बीते 6 वर्षों में 200 प्रतिशत का उछाल दर्ज  रिपोर्ट
पीली धातु की कीमत में बीते 6 वर्षों में 200 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) की गोल्ड पर सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 2019 से जून 2025 तक सोने की कीमतें 30,000 से बढ़कर करीब 1,00,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई हैं।

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। पीली धातु की कीमत में बीते 6 वर्षों में 200 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) की गोल्ड पर सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 2019 से जून 2025 तक सोने की कीमतें 30,000 से बढ़कर करीब 1,00,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई हैं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, "सोने को लेकर सामान्य मूल्य उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन सोने की कीमतों को अपने वर्तमान सर्वकालिक उच्च स्तर से आगे ले जाने के लिए, बाजार को नए और महत्वपूर्ण कैटेलिस्ट की जरूरत है। किसी भी निर्णायक या दीर्घकालिक ट्रिगर के उभरने तक प्राइस कंसोलिडेशन की अवधि देख जाने की संभावना है।"

इस बीच, सोना-चांदी की कीमतों में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तेजी दर्ज की गई। 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 650 रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है। वहीं, चांदी की कीमत एक बार फिर 1,13,000 रुपए के पार हो गई है।

इससे पहलें चांदी ने बीते हफ्ते 14 जुलाई को 1,13,867 रुपए प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई बनाया था।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 790 रुपए बढ़कर 98,896 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि बीते शुक्रवार को 98,243 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी।

22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 90,589 रुपए हो गई है, जो कि पहले 89,991 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 74,172 रुपए हो गया है, जो कि पहले 73,682 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

आईबीजेए की ओर से सोने और चांदी की कीमतों को दिन में दो बार सुबह और शाम अपडेट किया जाता है।

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला। चांदी की कीमत 1,13,465 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,12,700 रुपए प्रति किलो थी। चांदी की कीमत में 765 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.67 प्रतिशत बढ़कर 98,685 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.93 प्रतिशत बढ़कर 1,14,001 रुपए थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। कॉमैक्स पर सोना करीब 0.71 प्रतिशत बढ़कर 3,382.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.16 प्रतिशत बढ़कर 38.91 डॉलर प्रति औंस पर थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2025 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story