लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे वे पर तेज रफ्तार कार ने 6 श्रमिकों को रौंदा, 4 की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे वे पर तेज रफ्तार कार ने 6 श्रमिकों को रौंदा, 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे वे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। हादसा इतना भयानक था कि 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

उन्नाव, 27 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे वे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। हादसा इतना भयानक था कि 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

यह हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पास माइलस्टोन 258 किलोमीटर पर हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवेवे के किनारे मेंटेनेंस कार्य कर रहे यूपीडा के छह श्रमिकों को रौंदते हुए दूसरी लेन पर जा गिरी। इस भीषण हादसे में चार श्रमिकों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हरियाणा नंबर (एचआर 51 सीसी 2380) की कार लखनऊ से आगरा की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार और अचानक टायर फटने के कारण कार डिवाइडर से टकराई और सीधा श्रमिकों की ओर बढ़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार लोग फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर एक्सप्रेसवे वे पर जाम लगा दिया। परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और न्याय की मांग की। इस वजह से लखनऊ से आगरा की ओर जाने वाला मार्ग लगभग दो घंटे तक पूरी तरह जमा रहा।

स्थिति को संभालने के लिए सीओ बांगरमऊ और सीओ हसनगंज सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही एसपी जेपी सिंह, एएसपी अखिलेश सिंह और एएसपी प्रेमचंद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। भीड़ को शांत कराने और जाम खुलवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। परिजनों को प्रशासनिक मदद और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है।

Created On :   27 Sept 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story