राष्ट्रीय: यमुना अथॉरिटी 6 दुकानें 4.55 करोड़ में बिकी, 3.29 करोड़ था रिजर्व प्राइस
नोएडा, 7 जून (आईएएनएस)। यमुना प्राधिकरण में जमीन, दुकान और मकान के दाम आसमान छू रहे हैं। यमुना प्राधिकरण जब भी कोई योजना लॉन्च करता है तो उसके लिए अधिक आवेदन मिलते हैं। योजना का जो रिजर्व प्राइस रखा जाता है उससे ज्यादा रकम प्राधिकरण को मिलती है।
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-22 डी में कमर्शियल दुकानों की एक योजना निकली थी। जिसमें 6 दुकान प्लॉट निकाले थे। नीलामी के जरिए इन दुकानों का आवंटन किया गया।
यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, इन छह दुकानों के लिए कुल 15 आवेदन आए थे। नीलामी प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को सभी छह दुकानों का आवंटन कर दिया गया।
प्राधिकरण ने इन दुकानों के लिए कुल बिड प्रीमियम लगभग 3.29 करोड़ रखा था। जिसके बिड प्राइस में प्राधिकरण को 4.55 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इससे यमुना प्राधिकरण को लगभग 1.26 करोड़ का लाभ हुआ है।
गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर में यमुना अथॉरिटी इस समय प्रदेश सरकार के लिए राजस्व में नंबर एक बनी हुई है। पहली तिमाही में अथॉरिटी ने अपने लाभ का 506 करोड़ का लक्ष्य रखा था। जिसके वह बेहद करीब पहुंच चुकी है। अभी तक अथॉरिटी को करीब 338 करोड़ मिले हैं।
यमुना अथॉरिटी का दावा है कि वह 30 जून से पहले पहले 100 नहीं बल्कि 120 प्रतिशत का टारगेट पूरा कर लेगी।
अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह के मुताबिक, वह जल्द ही। लेफ़्टोवर प्लॉट्स को लॉन्च करने की योजना लेकर आ रहे हैं। इसके बाद वह कॉर्पोरेट, नर्सिंग होम और बैंक्विट हॉल की भी एक बड़ी योजना लेकर आएंगे।
साथ ही करीब 6,000 प्लॉट की नई योजना भी लॉन्च की जाएगी। इन सब के चलते दावा किया जा रहा है कि प्राधिकरण अपने तिमाही टारगेट को 100 नहीं बल्कि 120 प्रतिशत पूरा कर लेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jun 2024 10:48 PM IST