दुर्घटना: देवघर में गोलगप्पा खाकर 60 बच्चे बीमार
देवघर, 27 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में गोलगप्पा और चाट खाने से 60 बच्चे बीमार हो गए। उन्हें देवघर सदर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
बांगोड़ा, कटगरी और हुसैनाबाद सहित आसपास के गांवों के बच्चों ने एक ठेले पर गोलगप्पा और चाट खाया था। थोड़ी देर बाद उनके पेट में दर्द उठने लगा। फिर उल्टियां शुरू हो गईं। कई वयस्क लोगों ने भी चाट और गोलगप्पा खाया था, वे भी बीमार पड़ गये।
सोमवार शाम को जब कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर फैली, तो उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी अस्पताल पहुंच गये। उन्होंने बच्चों का हालचाल लिया और डॉक्टरों को उनके इलाज को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। इलाज के बाद ज्यादातर बच्चों की हालत में सुधार है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Feb 2024 1:52 PM IST