देश के अलग-अलग राज्यों से तीन प्रमुख साइकिल यात्रा का आयोजन
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में एकता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाने के लिए अलग-अलग राज्यों से तीन प्रमुख साइकिल यात्राओं का आयोजन किया गया।
इन यात्राओं का उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना और देशभर में एकजुटता का अहसास दिलाना था। इन यात्राओं में पेडल टू प्लांट, कश्मीर टू कन्याकुमारी (केटूके) राइड फॉर यूनिटी और सरदार वल्लभभाई पटेल राइड एकजुट भारत को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई।
पेडल टू प्लांट की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश में पंगसौ पास से हुई, जहां एक शानदार फ्लैग-ऑफ सेरेमनी आयोजित की गई। इस आयोजन में जाने-माने लोगों, सिक्योरिटी फोर्स और लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे अरुणाचल प्रदेश से गुजरात के मुंद्रा तक की 4,000 किमी की राइड का माहौल बन गया।
इस आयोजन में 51वीं विधानसभा के विधायक लैसम सिमाई, असम राइफल्स के हेडक्वार्टर 25 सेक्टर के कमांडर ब्रिगेडियर सरबजीत सिंह, 10 असम राइफल्स के कमांडेंट कर्नल अतुल पाराशर और नामपोंग के स्थानीय लोग, सामुदायिक संगठन, और 10 असम राइफल्स के जेसीओ और ओआर मौजूद थे।
इसके बाद एकता की इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए, कश्मीर से कन्याकुमारी (केटूके) साइकिलिंग एक्सपीडिशन 'ए राइड फॉर यूनिटी' श्रीनगर से एक साथ शुरू हुई। 17 दिनों में 4,480 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह राइड 16 नवंबर को कन्याकुमारी में खत्म होगी।
सरदार वल्लभभाई पटेल राइड 'आयरन व्हील्स ऑफ यूनिटी' नामक अभियान का हिस्सा थी। यात्रा हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर खत्म हुई।
इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को पौधरोपण और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करना है। इन आयोजनों में केवल एकता ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी सशक्त संदेश दिया गया। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का भी संदेश दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2025 10:45 PM IST












