बंगाल से 60 लाख की फिरौती के लिए अगवा बीड़ी कारोबारी झारखंड में बरामद, तीन गिरफ्तार
रांची, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले से रविवार को किडनैप किए गए बीड़ी कारोबारी चंदन चट्टोपाध्याय उर्फ बेनी माधव को सोमवार रात झारखंड के पाकुड़ से बरामद किया गया। पुलिस ने तीन किडनैपरों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कारोबारी के अपहरण में जिस स्कॉर्पियो गाड़ी का उपयोग किया गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।
बताया गया कि बदमाशों ने पूर्वी बर्दवान के मेमाटी इलाके से कारोबारी को हथियारों के बल पर अगवा किया था। अपराधियों ने कारोबारी के परिवार से 60 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। रकम नहीं देने पर कारोबारी की हत्या की धमकी दी गई थी।
इसकी सूचना मिलते ही बंगाल की पुलिस एक्टिव हुई। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर बंगाल की पुलिस झारखंड के पाकुड़ पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से यहां छापेमारी कर व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अपहर्ताओं में गोकुल उर्फ बकुल शेख, अब्दुल अलीम और शहाबुद्दीन शेख शामिल हैं। इनमें से एक बंगाल के मुर्शिदाबाद और दो झारखंड के पाकुड़ के मकटासोल इलाके के रहने वाले हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस तीनों को बंगाल ले गई, जिन्हें आज बर्दवान जिला अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।
--आईएएनएस
एसएनसी/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Jan 2024 12:31 PM IST