छत्तीसगढ़ पीएम आवास योजना के तहत कांकेर के 6,801 लाख लाभार्थियों को मिलेगा पक्का मकान, लोगों ने जताया आभार

कांकेर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पूरे प्रदेश में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह नवा रायपुर अटल नगर के राज्योत्सव स्थल पर आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामूहिक रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित पक्के आवासों की सौगात देंगे।
इस ऐतिहासिक अवसर पर कांकेर जिले के 6,801 हितग्राही भी अपने नए घरों में गृह प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेश में अब तक 3.51 लाख से अधिक पक्के मकानों का निर्माण पूरा किया जा चुका है।
कांकेर जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए सभी 6,801 आवासों में 1 नवंबर को एक साथ गृह प्रवेश कराया जाएगा। उन्होंने कहा, “राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी विकासखंडों में सामूहिक गृह प्रवेश समारोह हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाएगा।”
मंडावी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित घरों को फूलों, रंगोली और दीपों से सजाया जाएगा। पारंपरिक पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ गृह प्रवेश होगा। प्रत्येक हितग्राही को आभार पत्र, खुशियों की चाबी और स्मृति चिह्न भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत के लाभार्थियों ने भी अपनी खुशी जाहिर की।
ग्रामीण सोमारू धनकर ने कहा कि पहले कच्चे मकान में रहना बहुत मुश्किल था। बारिश में छत टपकती थी और घर में पानी भर जाता था। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिला है, जिससे सारी परेशानियां खत्म हो गई हैं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभारी हूं।
वहीं, लाभार्थी धन सिंह जैन ने कहा कि पहले खपरैल के घर में हर मौसम में दिक्कत होती थी, खासकर बारिश के वक्त डर लगा रहता था कि घर गिर न जाए। अब पक्का मकान मिला है, यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को धन्यवाद देता हूं।
सीईओ हरेश मंडावी ने बताया कि जिले में आवास निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। बारिश के कारण कुछ निर्माण कार्य में रुकावट आई थी, लेकिन जल्द ही बाकी लगभग 23 हजार आवासों का निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2025 8:29 PM IST












