आपदा: पुणे डैम में नाव पलटने से 7 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुणे, 22 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पुणे जिले में उजानी डैम में नाव पलटने से 6 लोग लापता हो गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं।
हालांकि, नाव में कुल कितने लोग थे, इस बारे में अभी तक कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।
नाव पलटने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। बताया गया है कि अचानक आए तूफान और तेज हवा के कारण ये नाव नदी में पलट गई।
पुलिस ने अपने बयान में कहा, “नाव पुणे से 140 किलोमीटर दूर इंदापुर तहसील के कलशी गांव में उजानी डैम में पलटी है। गोताखोरों की मदद से लोगों को खोजने की कोशिश जारी है। रात के समय रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी।“
बुधवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। रात को अंधेरे के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2024 11:11 AM IST