अपराध: दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग

दरभंगा, 9 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात करके जानकारी ली। सात बाइकों पर सवार होकर 16 नकाबपोश अपराधी ने फायरिंग की थी। पुलिस ने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह घटना दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र स्थित भेड़याही गांव की है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की।
पीड़ित नजरे आलम ने कहा कि सात बाइकों पर सवार होकर 16 नकाबपोश अपराधी घर पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, फायरिंग में कोई जख्मी या घायल नहीं हुआ। इससे पहले भी हमारे और हमारे भाई के ऊपर जानलेवा हमला हो चुका है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके कारण लगातार हम लोगों के साथ इस प्रकार की घटना होती रहती है।
नजरे आलम ने कहा कि बीते शनिवार को दरभंगा बस स्टैंड का टेंडर अमर साहू को मिला, जिसमें हमारा भाई शमशेर आलम उर्फ पप्पू खान सहित 5 लोग पार्टनर हैं। टेंडर के तीन दिन बाद ही बदमाशों द्वारा बस स्टैंड के गेट पर हवाई फायरिंग की गई थी, लेकिन प्रशासन ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजा आज श्रावण यादव, अमित, मनीष यादव, राहुल, सुनील यादव, बिल्ला, मनोहर राय सहित 16 नकाबपोश हमारे घर पहुंचे और फायरिंग करने लगे। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
केवटी थाना के एएसआई लुकमान खान ने कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सात खोखा को बरामद किया गया, जिसकी जब्ती सूची बनाई गई है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2025 10:34 PM IST