अपराध: महाराष्ट्र 5 लाख रुपए के लिए बहू प्रताड़ित, पति समेत 7 पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र  5 लाख रुपए के लिए बहू प्रताड़ित, पति समेत 7 पर मामला दर्ज
महाराष्ट्र के दौंड तालुका के आलेगांव स्थित धूमालवस्ती में रहने वाली पूजा वाघेश्वर फराटे (28) ने पति समेत सात लोगों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

दौंड, 30 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के दौंड तालुका के आलेगांव स्थित धूमालवस्ती में रहने वाली पूजा वाघेश्वर फराटे (28) ने पति समेत सात लोगों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

पूजा गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 31 अगस्त 2021 को उनकी शादी वाघेश्वर दादासाहेब फराटे से हुई थी। शादी के बाद से ही उन्हें पति और ससुराल पक्ष की ओर से बार-बार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

पूजा ने बताया कि उनके पति के अलावा ससुर दादासाहेब बापूराव फराटे, सास सुवर्णा दादासाहेब फराटे (निवासी - मांडवगन फराटे, तालुका शिरूर), ननद मंजूश्री संजय गोराडे और उनके पति संजय गोराडे (निवासी - मोशी, मुलगांव मोराची चिंचोली, तालुका शिरूर), और दूसरी ननद सोनाली सागर शेलार व उनके पति सागर शेलार (निवासी - नागरगांव, तालुका शिरूर) ने भी लगातार उसे परेशान किया।

पूजा का आरोप है कि सभी आरोपी लगातार फोन कर या सामने आकर उसे मकान बनाने के लिए अपने मायके से सोना और 5 लाख रुपए लाने के लिए मजबूर करते रहे। जब उसने यह मांग पूरी नहीं की, तो उसे तरह-तरह से मानसिक दबाव और शारीरिक यातनाएं दी गईं।

पीड़िता की ओर से दर्ज की गई रिपोर्ट के आधार पर दौंड पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस गंभीर प्रकरण की जांच पोहवा चव्हाण कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दौंड पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Aug 2025 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story