राष्ट्रीय: जयपुर में चार मंजिला हवेली ढही, दो लोगों की मौत, 5 को बचाया गया

जयपुर, 6 सितंबर (आईएएनएस): राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। अधिकारियों ने शनिवार सुबह जानकारी दी कि जयपुर में बाल भारती स्कूल के पीछे सुभाष चौक सर्किल के पास एक चार मंजिला जर्जर हवेली ढहने से एक पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, 4 मंजिला हवेली ढहने से 7 लोग मलबे में दब गए। बाद में कुछ लोगों को बचा लिया गया, लेकिन दो लोगों की जान चली गई। मरने वालों में प्रभात (33) और उनकी बेटी पीहू (6) शामिल हैं, जबकि उनकी पत्नी सुनीता (25) गंभीर रूप से घायल हो गईं। शनिवार सुबह इस परिवार को मलबे से बाहर निकाला गया। चार अन्य लोगों में वासुदेव (34), उनकी पत्नी सुकन्या (23), और उनके बेटे सोनू (4) और ऋषि (6) शामिल हैं, जिन्हें रात में ही बचा लिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे की शिकार हवेली काफी पुरानी और चूने से बनी हुई थी। शुक्रवार से जारी हल्की-फुल्की बारिश के चलते मकान की स्थिति और खराब हो गई थी। हवेली में पश्चिम बंगाल से आए करीब 20 प्रवासी मजदूर किराए पर रह रहे थे।
नागरिक सुरक्षा और एसडीआरएफ की टीमों ने रात भर बचाव अभियान चलाया, जो सुबह 7 बजे तक जारी रहा। एसीपी, रामगंज एसएचओ समेत पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में एक चश्मदीद ने बताया कि रात को खाना खाते समय बाहर से ऐसा लगा कि जैसे कोई एक्सीडेंट हुआ है या टीन शेड गिरे हैं। बाहर आने पर देखा कि पुरानी हवेली ढह चुकी थी। उन्होंने बताया कि एक महिला जोर से चिल्ला रही थी। सबसे पहले उनको बचाया। फिर दो बच्चों और एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला।
चश्मदीद ने बताया कि अंदर मलबे में दो-तीन लोग दबे रह गए थे। हादसे के समय 5 लोगों को बचाया गया था। सभी घायलों को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना को लेकर एसएचओ धर्मसिंह ने बताया कि रात को हवेली गिरने की सूचना मिली थी। तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Sept 2025 12:12 PM IST