चाईबासा में सुरक्षा बलों को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम, 7 किग्रा क्षमता का आईईडी बरामद
रांची, 11 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में सुरक्षाबलों को आईईडी विस्फोट के जरिए उड़ाने की भाकपा माओवादी नक्सलियों की साजिश नाकाम कर दी गई है।
गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम मेरालगड़ा के आस-पास जंगल क्षेत्र से जमीन के भीतर लगाया गया 7 किलोग्राम की क्षमता वाला आईईडी बम बरामद किया गया। बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया।
बताया गया है कि पुलिस और अर्धसैनिक सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम इलाके में सक्रिय माओवादियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन के दस्तों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं।
गुरुवार को गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाई ससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jan 2024 6:17 PM IST