अंतरराष्ट्रीय: चीन ने सफलतापूर्वक थ्येनचो-7 कार्गो स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया
बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। चीन ने वनछांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से 17 जनवरी की रात 10 बजकर 27 मिनट पर सफलतापूर्वक लांगमार्च-7 वाई 8 वाहक रॉकेट से थ्येनचो-7 कार्गो अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया। दस मिनट के बाद अंतरिक्षयान रॉकेट से अलग होकर निर्धारित कक्षा में प्रविष्ट हुआ।
इसके बाद अंतरिक्षयान के सोलर पैनल सुचारू रूप से खुल गये और प्रक्षेपण कार्य पूरी तरह सफल रहा।
चीनी समानव अंतरिक्ष उड्डयन परियोजना कार्यालय के परिचय के अनुसार थ्येनचो-7 कार्गो अंतरिक्षयान में शनचो-17 अंतरिक्ष यात्री दल के लिए विभिन्न आपूर्ति सामग्री लदी है, जिसमें परंपरागत चीनी वसंत त्योहार के उपहार भी शामिल हैं।
यह कार्य चीनी समानव अंतरिक्ष उड्डयन परियोजना के स्पेस स्टेशन के प्रयोग व विकास के दौर में प्रविष्ट होने के बाद चौथा प्रक्षेपण है और लांगमार्च वाहक रॉकेट की 507वीं उड़ान भी है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2024 1:34 PM IST