लोकसभा चुनाव 2024: मध्य प्रदेश में 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों से मुख्यमंत्री ने भरवाए आयुष्मान के फार्म
भोपाल, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जारी किए गए संकल्प पत्र में 70 वर्ष की आयु से ज्यादा के सभी वर्गों के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ देने का वादा किया है। इसके लिए मध्य प्रदेश में बुजुर्गों से फार्म भराए जा रहे हैं।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र ‘संकल्प पत्र’ के नाम से जारी किया है, जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी बुजुर्गों को 'आयुष्मान भारत योजना' का लाभ दिलाने का वादा किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल के शास्त्री नगर में 80 वर्षीय भंवरलाल पुरोहित, 74 वर्षीय भंवरी बाई पुरोहित, 82 वर्षीय पंकजा पी. नायर और 82 वर्षीय मालती गुप्ता के निवास पहुंचकर 'आयुष्मान लाभ विस्तार अभियान' के तहत फार्म भरवाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने देश के 70 वर्ष की आयु पार कर चुके बुजुर्गों के लिए पांच लाख तक के इलाज की सुविधा देने का वादा किया है। इस योजना में सभी वर्गों और सभी आय वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, अभियान की प्रदेश संयोजक सीमा सिंह जादौन, भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवान दास सबनानी भी मौजूद रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 April 2024 2:10 PM IST