राष्ट्रीय: लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी में गोवा पुलिस के 700 कर्मियों की पासिंग आउट परेड

लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी में गोवा पुलिस के 700 कर्मियों की पासिंग आउट परेड
असम के डेरगांव स्थित प्रतिष्ठित लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी (एलबीपीए) में मंगलवार को 700 गोवा पुलिस कर्मियों की भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। 43 हफ्तों की कड़ी और व्यापक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 569 पुरुष और 131 महिला पुलिसकर्मी इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल हुए। प्रशिक्षण में शारीरिक फिटनेस, मानसिक मजबूती, फील्ड टैक्टिक्स, कानून-व्यवस्था प्रबंधन और हथियार संचालन की गहन शिक्षा दी गई।

गुवाहाटी, 12 अगस्त (आईएएनएस)। असम के डेरगांव स्थित प्रतिष्ठित लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी (एलबीपीए) में मंगलवार को 700 गोवा पुलिस कर्मियों की भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। 43 हफ्तों की कड़ी और व्यापक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 569 पुरुष और 131 महिला पुलिसकर्मी इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल हुए। प्रशिक्षण में शारीरिक फिटनेस, मानसिक मजबूती, फील्ड टैक्टिक्स, कानून-व्यवस्था प्रबंधन और हथियार संचालन की गहन शिक्षा दी गई।

कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दोनों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और नवप्रशिक्षित जवानों के परिजन इस खास पल के साक्षी बने।

यह बैच 4 अक्टूबर 2024 को विशेष ट्रेन से डेरगांव पहुंचा था। इस बार की खासियत यह रही कि प्रशिक्षण में असम, मणिपुर और गोवा पुलिस के जवान शामिल हुए, जिससे राज्यों के बीच आपसी सहयोग और पेशेवर आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला। परेड में अनुशासित मार्च पास्ट, शपथ ग्रहण, पुरस्कार वितरण और 'पैंथर्स ऑन व्हील्स' इकाई का विशेष प्रदर्शन शामिल रहा, जिसे दोनों राज्यों के पुलिस प्रमुखों ने सलामी दी।

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने अपने संबोधन में असम सरकार और एलबीपीए के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिसकर्मियों को यहां उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिला है। मैं लगातार उनके संपर्क में था और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती रही। जब हमारे अधिकारी किसी अन्य राज्य से नई स्किल्स सीखकर लौटते हैं, तो यह हमारे लिए गर्व की बात होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अखंड भारत' के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में प्रशिक्षित पुलिस बल की अहम भूमिका होगी।

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने इस अवसर को असम के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि एलबीपीए ने 10 महीनों में 700 गोवा पुलिस कैडेट्स को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि यह अकादमी, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था, असम और पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। हम देश के किसी भी हिस्से के पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गोवा और असम के बीच यह सहयोग भारत की एकता और सुरक्षा को मजबूत करेगा।

बता दें कि लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी देश की प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण संस्थाओं में से एक है, जिसने अब तक हजारों अधिकारियों को तैयार किया है, जो देशभर में सेवा दे रहे हैं। अनुशासन, कौशल विकास और अंतरराज्यीय सहयोग पर फोकस के साथ, यह अकादमी भारत के कानून प्रवर्तन तंत्र को नई दिशा देती आ रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2025 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story