राष्ट्रीय: गुना में जयवर्धन और छिंदवाड़ा में विश्वनाथ को जिम्मेदारी, मध्य प्रदेश में 71 जिला अध्यक्षों का ऐलान

गुना में जयवर्धन और छिंदवाड़ा में विश्वनाथ को जिम्मेदारी, मध्य प्रदेश में 71 जिला अध्यक्षों का ऐलान
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी।

भोपाल, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी।

केसी वेणुगोपाल ने पत्र के जरिए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश की जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से स्वीकृत कर दिया है। ये नियुक्तियां संगठन सृजन अभियान के तहत की गई हैं।

उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत, प्रत्येक जिले में नियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों ने विस्तृत समीक्षा की, पार्टी पदाधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया, और अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इन रिपोर्टों के प्रस्तुत होने के बाद, प्रत्येक पर्यवेक्षक के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यक्तिगत चर्चा भी की गई।

कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट में 71 जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं, जिनमें शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों के नाम शामिल हैं। प्रवीण सक्सेना को भोपाल शहर और अनोखी मान सिंह पटेल को भोपाल ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि चिंटू चौक को इंदौर शहर और विपिन वानखेड़े को इंदौर ग्रामीण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। गगन यादव को छतरपुर और विश्वनाथ ओखटे को छिंदवाड़ा की कमान मिली। इसी क्रम में गुना की कमान जयवर्धन सिंह को मिली।

सुरेंद्र यादव को ग्वालियर शहर और प्रभुदयाल जौहरे को ग्वालियर ग्रामीण की जिम्मेदारी मिली। साथ ही सौरभ शर्मा जबलपुर शहर और संजय यादव जबलपुर ग्रामीण के अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि प्रकाश रांका को झाबुआ और निलय विनोद डागा को बैतूल की कमान सौंपी गई है। मोहन साय, हरदा की कमान संभालेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Aug 2025 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story