राजनीति: मोतिहारी से बिहार को 7,196 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी दिलीप जायसवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को अपनी एक दिवसीय बिहार यात्रा के क्रम में महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी पहुंचेंगे। उनके आगमन की तैयारी में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हैं।

पटना, 16 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को अपनी एक दिवसीय बिहार यात्रा के क्रम में महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी पहुंचेंगे। उनके आगमन की तैयारी में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हैं।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी मोतिहारी से बिहार को 7,196 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा न केवल पूर्वी चंपारण बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है। वे गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह उनकी पिछले 11 वर्षों में बिहार की 53वीं यात्रा होगी, जो इस बात का प्रमाण है कि केंद्र सरकार बिहार के चहुंमुखी विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार ‘विकसित भारत’ के निर्माण में एक सशक्त भागीदार बन रहा है। जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मोतिहारी यात्रा के दौरान राज्य के सर्वांगीण विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों का विस्तार, ग्रामीण विकास, पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र का सशक्तिकरण, सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से डिजिटल ढांचे का विकास, तथा स्वयं सहायता समूहों और आवास योजनाओं के माध्यम से गरीब एवं ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करने वाली योजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एनएच-319 पर असनी से बंपाली तक चार लेन वाले आरा बाइपास की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 138 करोड़ रुपए है। वे कैमूर जिले में पररिया से मोहनिया तक 828 करोड़ रुपये की लागत से तैयार चार लेन की सड़क का उद्घाटन करेंगे, साथ ही एनएच-333सी के तहत 110 करोड़ रुपये की लागत से सरवन से चकाई दो लेन सड़क का भी उद्घाटन करेंगे।

जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 40,000 लाभार्थियों के खातों में 162 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे और 12,000 लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपेंगे। इसके साथ ही, वे 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जारी करेंगे।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story