राजनीति: छत्तीसगढ़ पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा का सेवा पखवाड़ा अभियान

छत्तीसगढ़ पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा का सेवा पखवाड़ा अभियान
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियों की जानकारी दी।

रायपुर, 29 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान भाजपा जनता के बीच जाकर विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम देगी। इनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, मूर्तियों की सफाई और समाज में योगदान देने वाली विभूतियों का सम्मान जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। पार्टी के महामंत्री ने सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की है और कार्यकर्ता इस संकल्प को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

सिंहदेव ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से जनता से जुड़ने का प्रयास किया जाएगा। रक्तदान शिविरों के जरिए स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई और मूर्तियों की सफाई जैसे कार्यों से समाज में स्वच्छता और जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। इसके अलावा, समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाने का अवसर होगा, बल्कि भाजपा की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगा। मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे सेवा पखवाड़ा के दौरान जनता के बीच जाकर पार्टी के मूल्यों और प्रधानमंत्री के विजन को साझा करें।

किरण सिंहदेव ने कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों के उपयोग पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने अपनी पहचान बना ली है, पीएम मोदी का अपमान कांग्रेस की पहचान बन चुकी है। देश और इसकी संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान न करने की उनकी आदत है। उनकी तू-तड़ाक की भाषा पूरा देश देख रहा है।"

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी न केवल देश, बल्कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, जिन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता में ऐसी भाषा के लिए कोई स्थान नहीं है। जनता कांग्रेस की इस हरकत को देख रही है और वह इसका जवाब देगी।

कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "यह बिहार की गौरवशाली परंपरा और यहां के लोगों का अपमान है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच पर अगर ऐसी अभद्रता हुई है, तो उन्हें हाथ जोड़कर माफ़ी मांगनी चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Aug 2025 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story