राष्ट्रीय: 'सामान्य टिकट पर यात्रा की थी', पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर सीआर पाटिल ने याद किया पुराना किस्सा

गांधीनगर, 16 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इस उपलक्ष्य में देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हर वर्ग के लोग उनसे जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने प्रधानमंत्री से जुड़ी अपनी एक याद उनके जन्मदिन पर विशेष रूप से साझा की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाटिल ने लिखा, "जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में सेवा दे रहे थे, तब वे सूरत में पार्टी के एक कार्यकर्ता के विवाह समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम समाप्त होने के तुरंत बाद उन्हें अगले दिन अहमदाबाद में होने वाली एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आकस्मिक बैठक की सूचना मिली। यह बैठक पूर्व निर्धारित नहीं थी, इसलिए उन्हें तत्काल रवाना होना पड़ा। उस समय उनके पास ट्रेन का आरक्षण उपलब्ध नहीं था। हमने कच्छ एक्सप्रेस में आरक्षित सीट का प्रयास किया, लेकिन कोई सीट खाली नहीं थी। बिना किसी संकोच के उन्होंने स्वयं ही सुझाव दिया कि उनके लिए सामान्य टिकट लिया जाए। उसी रात उन्होंने सामान्य श्रेणी के डिब्बे में बैठकर पूरे मार्ग की यात्रा की और समय पर अहमदाबाद पहुंचे।"
पाटिल ने लिखा, "यह प्रसंग उनके सादगी पूर्ण व्यक्तित्व, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के हित को सर्वोपरि रखने वाली कार्यशैली का जीवंत उदाहरण है। आज भी उनमें वही सहजता, समर्पण और अनुशासन देखने को मिलता है।"
गुजरात विधानसभा की सदस्य और भाजपा नेता रिवाबा जडेजा ने कहा, "प्रधानमंत्री साधारण कार्यों को भी असाधारण बना देते हैं। मुझे उनकी ये खासियत सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। उनके छोटे-छोटे कार्य भी सीख, प्रेरणा और एक व्यक्तिगत जुड़ाव लेकर आते हैं।"
रिवाबा ने कहा, "मैंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर 101 लड़कियों का पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 11,000 रुपए जमा करवाए थे। प्रधानमंत्री ने इस कार्य के लिए पत्र लिखकर हमारा उत्साहवर्धन किया। पत्र पूरी तरह हिंदी कैलेंडर वर्ष के अनुसार लिखा गया था, जिसने मुझे प्रभावित किया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2025 9:14 PM IST