भारत में 760 नए कोविड मामले आए सामने, दो लोगों की मौत
नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत मेंबीते 24 घंटों में 760 नए कोविड-19 मामले आए और दो मौतें दर्ज की गई हैं।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में केरल और कर्नाटक से दो नई मौतें हुईं। बुधवार को पांच मौतें हुईं, जिनमें तमिलनाडु, कर्नाटक और पंजाब से एक-एक, केरल से दो मौतें हुईं।
पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए नए कोविड संक्रमणों की संख्या एक दिन पहले की तुलना में 158 अधिक है। हालांकि, सक्रिय मामलों की कुल संख्या बुधवार के 4,440 से मामूली गिरावट के साथ 4,423 हो गई।
19 मई, 2023 को देश में 865 नए मामले दर्ज किए गए थे।
अब तक, जनवरी 2020 से भारत में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,15,843 तक पहुंच गई है।
देश में कोविड मामलों से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर 5,33,373 हो गई है।
कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है, जो 98.81 प्रतिशत की नेशनल रिकवरी रेट को दर्शाता है।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश ने कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ डोज दी हैं।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2024 6:13 PM IST