अंतरराष्ट्रीय: चीन-यूएई संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की 8वीं बैठक आयोजित
बीजिंग, 28 फरवरी (आईएएनएस)। चीन-यूएई संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की 8वीं बैठक संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में आयोजित हुई। चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वनथाओ और संयुक्त अरब अमीरात के अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल बिन तौक अल मारी ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।
दोनों पक्षों ने दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति के कार्यान्वयन में तेजी लाने और "बेल्ट एंड रोड" के उच्च गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण को बढ़ावा देने पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया।
वांग वनथाओ ने बैठक में भाषण देते हुए कहा कि इस वर्ष चीन और संयुक्त अरब अमीरात के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ है। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में दोनों देशों के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंध एक नए चरण में प्रवेश हुआ है। द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापार सहयोग में नई उपलब्धियां प्राप्त की जा रही है।
चीन संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर व्यापार के स्तर को उन्नत करना और संयुक्त रूप से चीन और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सर्वांगीण और त्रि-आयामी आर्थिक और व्यापार सहयोग का एक नया पैटर्न बनाना चाहता है।
अल मारी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात-चीन संबंधों में काफी प्रगति प्राप्त की जा रही है और द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापार सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं।
उन्होंने डब्ल्यूटीओ के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात को दिए गए बड़े समर्थन के लिए चीन के प्रति आभार प्रकट किया। उनका दृढ़ विश्वास है कि संयुक्त रूप से "बेल्ट एंड रोड" के निर्माण से संयुक्त अरब अमीरात और चीन के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग का अधिक विकास किया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 March 2024 12:51 PM IST