अपराध: नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर, 8 करोड़ की जमीन को कराया खाली

नोएडा, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए बुधवार को सेक्टर-46 और 99 के सदर सराय इलाके में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 450 वर्ग मीटर भूमि से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 8 करोड़ रुपए आंकी गई है।
यह भूमि नोएडा मास्टर प्लान 2031 के तहत नियोजित क्षेत्र में आती है और इसे किसी भी तरह के अवैध निर्माण से मुक्त रखा जाना आवश्यक है।
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, जिस भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा था, वह पहले से ही नोएडा प्राधिकरण से अधिसूचित थी। इसके बावजूद कुछ लोगों ने यहां बिना अनुमति के निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। इस जमीन पर दीवारें खड़ी कर प्लॉटिंग की जा रही थी और यहां तक कि पक्के कमरे भी बना दिए गए थे। कुछ निर्माण पूरे हो चुके थे और कुछ निर्माणाधीन थे।
जब प्राधिकरण को अवैध निर्माण की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई का निर्णय लिया। बुधवार दोपहर जेसीबी के साथ प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
प्राधिकरण के अनुसार, यह अवैध निर्माण खसरा नंबर 52 और 53 पर किया गया था। मौके पर पहुंची टीम ने बिना देरी किए पूरे निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि यदि वे दोबारा इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाए गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले, नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) ने इलाके का निरीक्षण किया था और अवैध निर्माण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। उन्होंने इस लापरवाही के लिए जूनियर इंजीनियर की सेवा समाप्त कर दी और दो सर्किल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
नोएडा प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माणों पर नजर रख रहा है और समय-समय पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है।
प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना अनुमति कोई भी निर्माण स्वीकार्य नहीं होगा और यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी या नियोजित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 April 2025 6:30 PM IST