दुर्घटना: चेन्नई वेलाचेरी में दो बसों की टक्कर, चालक समेत 8 लोग घायल

चेन्नई, 22 सितंबर (आईएएनएस)। चेन्नई के वेलाचेरी इलाके में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। थंडीश्वरम के पास दो सिटी बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बस चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सिटी बस रूट संख्या वी51 टी नगर-क्लम्पक्कम और एम51 वी (वेलाचेरी-कोलाथुर) के बीच हुई। दोनों बसें विपरीत दिशाओं से आ रही थीं। हादसे में बस चालक अनबझगन (45) और सात यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
हादसे के कारण वेलाचेरी मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस और अड्यार ट्रैफिक इन्वेस्टिगेशन ने बसों को हटाकर जाम खुलवाया और यातायात सामान्य किया गया। पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।
इससे पहले, तिरुचि-चेन्नई नेशनल हाईवे पर सिरुगनूर के पास 1 सितंबर को एक दर्दनाक हादसा हुआ था। जानकारी के अनुसार कार ने सड़क किनारे खड़ी सरकारी बस में टक्कर मार दी थी।
इस हादसे में एक साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान तेनकासी जिले के पुधुपट्टी की 31 वर्षीय एस. यशोधा, उनकी एक साल की बेटी अनुवंजना और कार ड्राइवर विजय बाबू (31) के रूप में हुई थी। कार में सवार दो अन्य लोग - यशोधा के पति एम सेल्वकुमार और एम जोसेफ - घायल हुए, लेकिन बच गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Sept 2025 10:25 AM IST