नोएडा में संदिग्ध हालात में 8वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत
नोएडा, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोएडा में रविवार सुबह सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में आठवीं मंजिल से गिरकर मौत का शिकार हो गया।
मृतक की पहचान 29 वर्षीय शुभम कुमार कुकर के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ जिले के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के ग्राम ढसन्ना का निवासी था। जानकारी के अनुसार, शुभम अपने कुछ दोस्तों के साथ शनिवार रात सोसायटी के एक फ्लैट में पार्टी करने आया था।
बताया जा रहा है कि यह पार्टी देर रात तक चली और इसमें शराब का सेवन भी किया गया। फ्लैट बुकिंग ऑनलाइन ऐप के माध्यम से की गई थी, जिसके जरिए करीब छह युवक इस सोसायटी के फ्लैट में इकट्ठा हुए थे। रविवार सुबह लगभग आठ बजे अचानक शुभम फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया।
जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सेक्टर-113 पुलिस के अनुसार, अस्पताल से प्राप्त मेमो के जरिए घटना की जानकारी मिली।
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू करते हुए मृतक के दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है, इसलिए फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने मौके पर मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना हादसा थी या इसके पीछे कोई और वजह। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फिलहाल थाना सेक्टर-113 पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Oct 2025 1:25 PM IST












