बिहार अनैतिक कार्य कराने के आरोप में तीन आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार, 8 नाबालिग रेस्क्यू
गोपालगंज, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में एक निजी संस्था की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी कर आठ नाबालिगों को मुक्त कराया।
इस दौरान अश्लील डांस और अनैतिक कार्य कराए जाने के आरोप में तीन आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया।
गोपालगंज सदर दो के अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस एवं मिशन मुक्ति फाउंडेशन की संयुक्त कार्रवाई में बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई।
इस दौरान बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर बाजार में एक ऑर्केस्ट्रा आवासीय स्थल पर छापेमारी के क्रम में आर्केस्ट्रा संचालक किशन सोनी को गिरफ्तार किया गया एवं वहां दो लड़कियों से पूछताछ की गई।
उन्होंने पूछताछ में आर्केस्ट्रा संचालक पर अश्लील डांस और अनैतिक कार्य कराए जाने का आरोप लगाया।
इसके बाद बरौली थाना क्षेत्र के पायल सिनेमा रोड, सर्राफा बाजार और बरौली मिर्जापुर रोड सिसई के इलाके में संचालित आर्केस्ट्रा संचालकों के परिसर में छापेमारी की गई। इस क्रम में दो महिला संचालकों को गिरफ्तार किया गया और छह लड़कियों को मुक्त कराया गया।
उन्होंने बताया कि मुक्त सभी लड़कियों को रोजगार के नाम पर बुलाया गया था और इनसे अश्लील डांस और अनैतिक कार्य कराया जाता था। इस मामले की प्राथमिकी बरौली थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई है।
मिशन मुक्ति फाउंडेशन के मुताबिक, कई आर्केस्ट्रा को लेकर लगातार ऐसी शिकायतें मिलती रहती हैं। मुक्त लड़कियां बिहार के अलावा अन्य राज्यों की भी बताई जा रही हैं। गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अन्य आर्केस्ट्रा संचालकों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। अगर ऐसी शिकायतें मिलेंगी तो कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Nov 2025 11:20 PM IST












