भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहली पारी में घुटनों पर मेहमान टीम, दूसरे सेशन तक गंवाए 8 विकेट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका  पहली पारी में घुटनों पर मेहमान टीम, दूसरे सेशन तक गंवाए 8 विकेट
भारत ने ईडन गार्डन्स में जारी पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दो सेशन में ही साउथ अफ्रीकी टीम को घुटनों पर ला दिया है। टी ब्रेक तक मेहमान टीम ने 52 ओवरों के खेल में 8 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल साउथ अफ्रीकी टीम अपने खाते में सिर्फ 154 रन ही जोड़ सकी है।

कोलकाता, 14 नवंबर (आईएएनएस)। भारत ने ईडन गार्डन्स में जारी पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दो सेशन में ही साउथ अफ्रीकी टीम को घुटनों पर ला दिया है। टी ब्रेक तक मेहमान टीम ने 52 ओवरों के खेल में 8 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल साउथ अफ्रीकी टीम अपने खाते में सिर्फ 154 रन ही जोड़ सकी है।

मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने बल्लेबाजी चुनी। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने रयान रिकेल्टन के साथ 10.3 ओवरों में 57 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन रिकेल्टन (23) के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई।

साउथ अफ्रीका ने पहले सेशन के खेल तक 105 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टोनी डी जोरजी ने वियान मुल्डर के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को मजबूत स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।

मुल्डर और जोरजी 24-24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरे सेशन की समाप्ति तक ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर नाबाद थे।

भारत की ओर से अब तक जसप्रीत बुमराह ने 12 ओवरों में सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए हैं। उनके अलावा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट निकाले हैं। अक्षर पटेल को एक विकेट हाथ लगा है।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मुकाबले में खेल रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद पंत पहली बार भारतीय टीम में नजर आए हैं। उनकी मौजूदगी ने मेजबान टीम को मजबूती दी है। उनके अलावा, ध्रुव जुरेल को भी प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया है।

भारत और साउथ अफ्रीका ने अब तक 44 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 18 मैच जीते, जबकि 16 मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहे। इनके अलावा, 10 मैच ड्रॉ रहे।

दोनों देशों के बीच 22 नवंबर से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story