नई दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जोरदार धमाका, 8 की मौत, कई घायल
नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की शाम को जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुंबई पुलिस एहतियाती कदम उठा रही है। अहम जगहों पर पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ा दी गई है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, विस्फोट जैसी कुछ आवाजें सुनाई दी थीं, जिसके बाद उन्हें सूचना मिली। दमकल विभाग ने कहा कि उन्हें एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी। इस विस्फोट के कारण तीन अन्य वाहनों में भी आग लग गई।
शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस ने कहा कि एक खड़ी कार में विस्फोट होने के बाद अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। लाल किले के पास पुरानी दिल्ली के इलाके राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में से हैं।
धमाके के बाद वहां मौजूद एक शख्स ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि एक जोरदार धमाके की आवाज आई और हर तरफ लाशें बिखर गईं।
एक अन्य व्यक्ति ने भी समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि यह हादसा इतना भयानक था कि हम सब डर गए। अचानक हमने देखा कि चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी हैं। शाम 6.55 बजे के आसपास यह जोरदार धमाका हुआ था। हमने जीवन में इतना तेज धमाका कभी नहीं सुना।
जानकारी के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास यह घटना हुई। धमाके के बाद कई वाहनों में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पूरे एरिया को पुलिस द्वारा कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है और गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 8:26 PM IST












