अपराध: यूपी के बरेली में 85 वर्षीय महिला के साथ रेप, पीड़िता की मौत

यूपी के बरेली में 85 वर्षीय महिला के साथ रेप, पीड़िता की मौत
यूपी के बरेली से एक अमानवीय घटना सामने आई है। 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ रेप किया गया। बाद में महिला की मौत हो गई।

बरेली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। यूपी के बरेली से एक अमानवीय घटना सामने आई है। 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ रेप किया गया। बाद में महिला की मौत हो गई।

बरेली के नवाबगंज में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर 85 वर्षीय महिला के साथ 35 वर्ष के एक युवक ने किया रेप किया। घटना के एक घंटे बाद महिला की मौत हो गई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

85 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने घर पर अकेली थी। इसी बीच मोहल्ले का 35 वर्षीय युवक उनके घर में घुस गया महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के करीब एक घंटे बाद महिला की मौत हो गई।

बुजुर्ग महिला के साथ जब यह घटना हो रही थी, तभी उसके परिवार की एक महिला मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को देख कर शोर मचाने लगी। इस दौरान युवक घर से निकल फरार हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूचना मिली थी कि क्षेत्र निवासी 85 वर्षीय महिला के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। इसके फलस्वरूप महिला की मौत हो गई। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। मृतका की भाभी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2024 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story